अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के विभागीय अधिकारियों को निर्देश

अधिकारियों और कर्मचारियों की मॉनीटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट के हर कक्ष में लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरेसभी कार्यालयों में सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की पंजी रखना होगी
ग्वालियर 07 अक्टूबर 2019/ कार्यालयीन समय में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों का अच्छे से
निर्वहन करें और शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों का समय पर लोगों को लाभ मिलें, यह
सुनिश्चित करें। कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी समय पर आएं और कार्यालयीन समय में अपने दायित्वों
का निर्वहन करें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए सभी कक्षों में सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह निर्देश सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए
हैं। बैठक में शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा भी की गई। इस मौके पर सीईओ जिला
पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री टी एन सिंह, अपर आयुक्त श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री किशोर
कान्याल, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी
उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया है
कि लेवल-4 पर लंबित समस्याओं का निराकरण न होना आपत्तिजनक है। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने
विभाग से संबंधित लेबल-4 की शतप्रतिशत समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। आगामी बैठक में लेवल – 4
की समस्याओं के निराकरण में विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के
दौरान सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों में संतोषप्रद निराकरण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध
दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सीएम हैल्पलाइन के
प्रकरणों की सभी कार्यालयों में पंजी संधारित की जाए। जो भी प्रकरण सीएम हैल्पलाइन के तहत दर्ज हों, उसे
विभागीय अधिकारी कार्यालयीन पंजी में अनिवार्यत: दर्ज करें। कार्यालयीन निरीक्षण के दौरान सीएम हैल्पलाइन
की पंजी सभी कार्यालयों में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाइन के तहत आपदा पीड़ित को
राहत, पेंशन, राशन न मिलने की शिकायत का निराकरण तत्परता से समाधानपूर्वक किया जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में यह भी‍ निर्देश दिए हैं कि
राजस्व अधिकारी शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता से अवश्य चर्चा करें। चर्चा न होने की दशा में संबंधित क्षेत्र के
पटवारी को भेजकर शिकायतकर्ता से चर्चा कराएं। चर्चा के उपरांत उसके प्रकरण में की गई कार्रवाई से भी उसे
अवगत कराया जाए।


शासकीय स्कूल एवं अस्पतालों को बेहतर बनाने की दिशा में करें कार्य


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि जिले के सभी शासकीय चिकित्सालय और स्कूल बेहतर बनें, इस
दिशा में भी कार्य किया जाए। स्कूल और चिकित्सालयों की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर अपने-अपने
क्षेत्र में निरंतर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। अस्पताल और स्कूल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के
लिए समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग भी लिया जाए।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भी शासकीय स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा
में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के सभी स्कूल और अस्पताल शासकीय प्रयासों के साथ-साथ
समाज के सभी वर्गों के सहयोग से बेहतर बनाए जाएं, इस दिशा में तेजी से कार्य किया जाए। विभागीय अधिकारी
अपने-अपने स्तर से भी संस्थानों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।
कम लिंगानुपात वाले गाँवों को गोद लेंगे अधिकारी


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में कहा है कि जिले में कम लिंगानुपात वाले गाँवों में बेटी बचाओ-
बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात को बराबर करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। इसके लिए जिले के
120 चयनित गाँवों को जिला अधिकारियों द्वारा गोद लेने का कार्य भी किया जायेगा। जिला अधिकारी इन ग्रामों
का निरंतर भ्रमण कर लिंगानुपात को बराबर करने की दिशा में कार्य करेंगे। सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से ही
ऐसे गाँवों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा।


100 बच्चों को चयनित कर उन्हें दिया जायेगा बेहतर माहौल


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि जिले के 100 प्रतिभावान छात्रों को चयनित कर उन्हें प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए बेहतर ट्रेनिंग और माहौल उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के प्रतिभावान 100 बच्चों में दिव्यांग,
अनुसचित जाति, जनजाति, बालिकाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित
किया कि शीघ्र ही बच्चों की चयन प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि उन्हें विशेष प्रशिक्षण और माहौल उपलब्ध कराने की
दिशा में जिले में कार्य किया जा सके।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता
अर्जित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण और बेहतर माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य करेगा।


लार्वा पाए जाने पर अर्थदण्ड लगाएं


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले में डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा विनिष्टीकरण हेतु संचालित अभियान की
समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू
एवं मलेरिया की रोकथाम हेतु की गई कार्यवाही को मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए। ऐसे लोग
जिनके घरों में संग्रहित पानी में डेंगू एवं मलेरिया का लार्वा पाया गया है, उन पर अर्थदण्ड की कार्रवाई करें। इस
कार्य में नगर निगम ग्वालियर के अमले का सहयोग लें।
श्री चौधरी ने बैठक में उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में सड़कों पर गड्डों में
भरे पानी की निकासी एवं फॉगिंग की कार्रवाई करें। जिससे डेंगू एवं मलेरिया के मच्छर पनप न सकें। इसी प्रकार
सभी नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत भी यह कार्य करें।